कोरोनावायरस लगातार अलग-अलग देशों में फैल रहा है। इससे दुनिया दहशत में है। कोरोना अब तक 81 देशों में पहुंच चुका है। मौतों का सिलसिला भी जारी है। दुनिया के 16 देशों में अब तक इससे 3,281 लोगों की जान गई है। 95,700 लोग इससे पीड़ित हैं। कोरोना के डर से 29 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वे घरों में कैद होकर रह गए हैं। इस सबके बीच दुनिया के तमाम देशों ने कोरोना से बचने और निपटने के लिए जंगी स्तर पर काम शुरू किया है। हॉन्गकॉन्ग, ताइवान, जापान और दक्षिण कोरिया की सरकारों ने बड़े पैमाने पर इस बीमारी के बारे में जागरुकता अभियान शुरू किया है।
कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए ईरान ने जुमे की नमाज रद्द की