चेन्नई में लॉकडाउन के बीच डॉक्टर कैसे मरीजों का ध्यान रख रहे हैं, उसकी बानगी यह तस्वीर बयां करती है। डॉ. जॉर्जी अब्राहम एक 75 वर्षीय मरीज को अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं। डॉ. अब्राहम ने बताया- ‘यह बुजुर्ग काफी गरीब है। मछली-चावल खाने की इच्छा जाहिर की थी। मैं ये इच्छा पूरी करना चाहता था, इसलिए मछली-चावल मंगवाया। रिश्तेदार वार्ड में नहीं आ सकते, इसलिए मैंने खुद ही खाना खिलाया।’
चेन्नई में बुजुर्ग ने मछली-चावल की इच्छा जताई