कश्मीर घाटी: 24 घण्टे में 9 आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद

कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में भारतीय सेना द्वारा 9 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सेना सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के बतपुरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकवादियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं केरन सेक्टर में 5 आतंकी ढेर हुए।